Monday 23 May 2011

इंग्लैंड में चला था गेंद का जादू, महज 12 रन पर सिमट गई थी टीम

क्रिकेट की पिच पर कई कारनामे हुए हैं। कभी बल्लेबाज रनों की बौछार कर कीर्तिमान बना देते हैं, तो कभी गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से विकेटों की झड़ी लगा देते हैं। 24 मई को इंग्लैंड की मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवार्सिटी ने क्रिकेट में ऐसा रिकार्ड बनाया था जो आज तक सुरक्षित है। मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब की टीम के सामने ऑक्सफोर्ड की टीम ने महज 12 रन पर घुटने टेक दिए थे।

24 मई 1877 को बना ये स्कोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा योग है। हालांकि 30 साल बाद नोर्थेंपटनशायर ने इस रिकार्ड की बराबरी जरूर की थी, लेकिन कोई इसे तोड़ नहीं सका। नोर्थेंपटनशायर ने 1907 में 12 रन का स्कोर बनाया था। ऑक्सफोर्ड और एमसीसी के मध्य हुआ वो तीन दिवसीय मैच पहले ही दिन खत्म हो गया था।

ये एक ऐसा रिकार्ड है जिसे दुनिया की कोई टीम तोड़ना या दोहराना नहीं चाहेगी। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के प्रथम श्रेणी मुकाबलों में सर्वाधिक 15 बार 20 से कम के स्कोर बनें हैं। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में इतने कम स्कोर बन चुके हैं। खुशकिस्मती से अबतक इस रिकार्ड में भारतीय घरेलू टीम का नाम शरीक नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment