Tuesday 17 May 2011

100 साल की महिला ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर आप भी...


टेक्सास सिटी. 100 वर्षीय महिला को ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी। थेलमा डायस युवावस्था में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करना चाहती थीं लेकिन नहीं कर पाईं थीं। आखिरकार उन्होंने अपना यह सपना सच कर लिया है। डायस अपने शहर की सबसे बूढ़ी महिला हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1911 में हुआ था। आठवीं कक्षा के बाद डायस स्कूल नहीं जा पाई थीं और उन्हें हमेशा हाई स्कूल न जा पाने का अफसोस रहता था।

डायस ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था, काश मैं अपना हाई स्कूल पूरा कर पाती और अपना डिप्लोमा ले पाती। तनाव के कारण मुझे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी और काम ढूंढना पड़ा। टेक्सास सिटी इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट बॉब ब्रंड्रेट ने इस इंटरव्यू को पढ़ा और डायस का सपना पूरा करने की ठानी।

उन्होंने डायस को एक ऑनरेरी हाई स्कूल डिप्लोमा देने का प्रबंध किया। 3 जून को डायस को क्लास ऑफ 2011 ग्रेजुएशन सेरेमनी में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। स्कूल डिस्ट्रिक्ट महिला प्रवक्ता मेलिसा टोरटोरिसी ने बताया कि डायस को एक कैप और एक गाउन दिया जाएगा ताकि वह ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने का पूरा मजा ले सकें।

No comments:

Post a Comment