जॉन्स आइलैंड(साउथ कैरोलिना).यहां की पुलिस ने एक फोटोग्राफर व 25 मॉडल्स को एक पेड़ के नीचे न्यूड होकर फोटो खिंचवाने के आरोप में गिरफ्तार किया व 2 घंटे बाद छोड़ दिया। कैलिफोर्निया के फोटोग्राफर जैक गैशे ने बताया कि वो और डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले एक समूह ने एंजल ऑक नामक इस पेड़ के नीचे फोटोग्राफी की।
उनका मकसद सार्वजनिक अश्लीलता फैलाना नहीं था। कहा जाता है कि यह पेड़ 1400 साल पुराना है, इसलिए वो इसे सम्मान देने के लिए यहां एकत्रित हुए थे।
द पोस्ट एंड कोरियर में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शूटिंग ट्रीस्पिरिट प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। इस प्रोजेक्ट के तहत दुनियाभर के महत्वपूर्ण पेड़ों के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट किया जाता है। पुलिस ने छोड़ने से पहले इन लोगों को हिदायत दी कि वे भविष्य में किसी पब्लिक पार्क में ऐसा न करें। पार्क के एक कर्मचारी ने बताया कि जब उसने उन्हें वहां फोटो खींचते देखा तो पुलिस को फोन कर दिया।
उनका मकसद सार्वजनिक अश्लीलता फैलाना नहीं था। कहा जाता है कि यह पेड़ 1400 साल पुराना है, इसलिए वो इसे सम्मान देने के लिए यहां एकत्रित हुए थे।
द पोस्ट एंड कोरियर में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शूटिंग ट्रीस्पिरिट प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। इस प्रोजेक्ट के तहत दुनियाभर के महत्वपूर्ण पेड़ों के नीचे न्यूड होकर फोटोशूट किया जाता है। पुलिस ने छोड़ने से पहले इन लोगों को हिदायत दी कि वे भविष्य में किसी पब्लिक पार्क में ऐसा न करें। पार्क के एक कर्मचारी ने बताया कि जब उसने उन्हें वहां फोटो खींचते देखा तो पुलिस को फोन कर दिया।
No comments:
Post a Comment