Saturday, 14 May 2011

‘दम मारो दम’ का कलाकार ड्रग्स बेचते गिरफ्तार

मुंबई/पणजी. जर्मनी के एक नागरिक सहित दो लोगों को मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जर्मन नागरिक हाल में प्रदर्शित हुई अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु की फिल्म :दम मारो दम में एक्स्ट्रा के रूप में काम कर चुका है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कृष्णा सिंह (26) और उसके सहयोगी जर्मन नागरिक राफ दियर्समैन उर्फ गूस (40) को 3 मई को गिरफ्तार किया गया था।

कृष्णा के पास से 3.5 किलो हशीश बरामद की गई। इसकी कीमत 17.5 लाख रुपए बताई जाती है। अधिकारी के मुताबिक, कृष्णा को महाराष्ट्र के कोंकण इलाके से पकड़ा गया जबकि राफ को गोवा से। दोनों इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

कृष्णा हशीश को ट्रेन के जरिए दिल्ली से मुंबई लाया था। यहां से वह गोवा जाकर इसे राफ को बेचने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसकी निशानदेही पर राफ को पकड़ा गया। राफ के मुताबिक, उसने 'दम मारो दम' फिल्म के दो दृश्यों में एक्स्ट्रा के तौर पर काम किया है।

No comments:

Post a Comment