11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला कर सबको दहला देने वाले दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की मौत की खबर आ चुकी है|वास्तविक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर बॉलीवुड ने भी ओसामा से जुड़े आतंकवाद के विषय को खूब भुनाया|
ओसामा पर बनी फिल्म तेरे बिन लादेन ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी|इस फिल्म में ओसामा का चरित्र निभा चुके प्रद्युमन सिंह का कहना है कि वह दोबारा कभी भी लादेन के चरित्र को दोबारा बड़े परदे पर उतारना पसंद नहीं करेंगे|
प्रद्युमन ने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने ओसामा के टेप्स,वीडियोज देखे और मैंने पाया कि वह बहुत ही दमदार और आत्मविश्वासी था और अपने धर्म और लोगों के लिए कार्य करता था जिसकी वजह से उसे बुरा इन्सान नहीं कहा जा सकता|
वह बहुत ही दमदार और आत्मविश्वासी था और अपने धर्म और लोगों के लिए कार्य करता था जिसकी वजह से उसे बुरा इन्सान नहीं कहा जा सकता|'लादेन बहुत ही उग्र था और उसके लड़ने का तरीका बहुत ही हिंसात्मक था|उसने कई मासूम लोगों की जान ली और 9 /11 के आतंकी हमलों की वजह से वह सबसे बड़ा आतंकी बन गया|
मैं अमेरिका को लादेन की मौत पर बधाई देता हूं और यही कहूंगा कि मैं भविष्य में कभी ओसामा के चरित्र को दोबारा नहीं निभाऊंगा|मैं उसके हमशक्ल के तौर पर पहचान नहीं बनाना चाहता|प्रद्युमन ने यह जवाब तब दिया जब इसी फिल्म के सीक्वल में उनके काम करने की बात उठी है|प्रद्युमन ने कहा कि पिछली फिल्म की टीम ही अगर सीक्वल को बनाएगी तो वह इसमें काम करेंगे अन्यथा किसी और के लिए वह दोबारा ओसामा नहीं बनेंगे|वह ओसामा की छवि से निकलना चाहते हैं|
तेरे बिन लादेन 2010 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था और इसे काफी सराहा भी गया था|
वहीँ ओसामा की मौत पर बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं|महेश भट्ट ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि ओसामा को पाकिस्तान में घेरकर मार दिया गया है|
वहीँ गुल पनाग ने अपनी ट्वीट में लिखा कि दस साल बाद आख़िरकार 9 /11 आतंकी हमले के गुनाहगार को सजा मिल ही गई|अशोक पंडित ने लिखा है कि मैं लादेन की मौत का जश्न तब मनाऊंगा जब भारत के ओसामा यानि दाउद,यासीन मालिक और गिलानी की भी मौत हो जाएगी|
अब देखना ये है कि ओसामा की मौत का बॉलीवुड कैसे फायदा उठाता है क्योंकि कई निर्देशकों के मन में लादेन की मौत पर फिल्म बनाने का ख्याल आ गया है|
ओसामा पर बनी फिल्म तेरे बिन लादेन ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी|इस फिल्म में ओसामा का चरित्र निभा चुके प्रद्युमन सिंह का कहना है कि वह दोबारा कभी भी लादेन के चरित्र को दोबारा बड़े परदे पर उतारना पसंद नहीं करेंगे|
प्रद्युमन ने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने ओसामा के टेप्स,वीडियोज देखे और मैंने पाया कि वह बहुत ही दमदार और आत्मविश्वासी था और अपने धर्म और लोगों के लिए कार्य करता था जिसकी वजह से उसे बुरा इन्सान नहीं कहा जा सकता|
वह बहुत ही दमदार और आत्मविश्वासी था और अपने धर्म और लोगों के लिए कार्य करता था जिसकी वजह से उसे बुरा इन्सान नहीं कहा जा सकता|'लादेन बहुत ही उग्र था और उसके लड़ने का तरीका बहुत ही हिंसात्मक था|उसने कई मासूम लोगों की जान ली और 9 /11 के आतंकी हमलों की वजह से वह सबसे बड़ा आतंकी बन गया|
मैं अमेरिका को लादेन की मौत पर बधाई देता हूं और यही कहूंगा कि मैं भविष्य में कभी ओसामा के चरित्र को दोबारा नहीं निभाऊंगा|मैं उसके हमशक्ल के तौर पर पहचान नहीं बनाना चाहता|प्रद्युमन ने यह जवाब तब दिया जब इसी फिल्म के सीक्वल में उनके काम करने की बात उठी है|प्रद्युमन ने कहा कि पिछली फिल्म की टीम ही अगर सीक्वल को बनाएगी तो वह इसमें काम करेंगे अन्यथा किसी और के लिए वह दोबारा ओसामा नहीं बनेंगे|वह ओसामा की छवि से निकलना चाहते हैं|
तेरे बिन लादेन 2010 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था और इसे काफी सराहा भी गया था|
वहीँ ओसामा की मौत पर बॉलीवुड हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं|महेश भट्ट ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि ओसामा को पाकिस्तान में घेरकर मार दिया गया है|
वहीँ गुल पनाग ने अपनी ट्वीट में लिखा कि दस साल बाद आख़िरकार 9 /11 आतंकी हमले के गुनाहगार को सजा मिल ही गई|अशोक पंडित ने लिखा है कि मैं लादेन की मौत का जश्न तब मनाऊंगा जब भारत के ओसामा यानि दाउद,यासीन मालिक और गिलानी की भी मौत हो जाएगी|
अब देखना ये है कि ओसामा की मौत का बॉलीवुड कैसे फायदा उठाता है क्योंकि कई निर्देशकों के मन में लादेन की मौत पर फिल्म बनाने का ख्याल आ गया है|
No comments:
Post a Comment